20 new corona strain cases found in India

भारत में नए कोरोना स्‍ट्रेन के 20 केस, ब्रिटेन से लौटे कई लोग एयरपोर्ट से फरार, पुणे में 109 का पता नहीं, मेरठ में 2 वर्ष के बच्चे को नए स्ट्रेन का कोरोना:

नई दिल्‍ली – कोविड 19 के नए UK वैरियंट ने भारत में दस्तक दे दी है, देश में अब तक कम से कम 20 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हो चकी है, अब भारत के अलावा डेनमार्क, नीदरलैंड्स, ऑस्‍ट्रेलिया, इटली, फ्रांस, स्‍वीडन, स्विट्जरलैंड, स्‍पेन, कनाडा, जर्मनी, लेबनान, जापान और सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका में भी ब्रिटेन वाला स्‍ट्रेन पाया गया है, भारत में अब तक 3 सैंपल बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और 1 पुणे में पाए गए हैं, उत्तर प्रदेश के मेरठ में ब्रिटेन से लौटी दो वर्ष की बच्‍ची में नया स्‍ट्रेन पाया गया है, बच्ची के माता-पिता में पुराने वैरियंट का संक्रमण पाया गया है.

इधर दिल्ली एयरपोर्ट से फरार आंध्र प्रदेश की एक 47 वर्षीय महिला नई दिल्‍ली से विशाखापट्नम के लिए ट्रेन में बैठ कर 24 दिसंबर को अपने घर राजामुंदरी पहुँच गयी, हालांकि बाद में उसे ट्रैक कर क्‍वारंटीन किया गया, उसके खिलाफ पुलिस कम्‍प्‍लेंट भी दर्ज कराई गई है हालांकि उसका बेटा जो पूरी यात्रा में उसके साथ था, निगेटिव पाया गया है, अभी तक उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री को अधिकारी अभी तक ट्रेस नहीं कर पाए हैं, यह महिला 1,800 किलोमीटर से भी ज्‍यादा की यात्रा ट्रैन द्वारा कर चुकी है. इस महिला के कारण आंध्र प्रदेश हाई अलर्ट पर है.

आंध्र प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य आयुक्‍त के. भास्‍कर ने कहा कि विभाग ने अबतक यूके से लौटे 1,423 में से 1,406 लोगों को ट्रेस कर लिया है इसकी वजह से ओडिशा सरकार भी इस नए टेंशन से जूझ रही है, भुवनेश्‍वर नगर निगम ने यूके से लौटे 74 और लोगों की लिस्‍ट जारी की है, इनको ढूंढने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं मगर बड़ी मुश्किल यह है कि जो लौटे हैं, उनके फोन नंबर ब्रिटेन के सर्विस प्रोवाइडर्स के हैं और स्विच ऑफ आ रहे हैं.

उधर पुणे नगर निगम को पिछले 15 दिन में यूके से लौटे 109 लोगों का कोई पता नहीं है जिसके लिए निगम ने पुलिस से मदद मांगी है, अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग पुणे वाया मुंबई आए हैं, टीम ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की मगर ट्रेस नहीं किया जा सका है, पुणे नगर निगम के प्रोटोकॉल के अनुसार, पश्चिमी एशिया और यूरोपियन देशों से लौटे सभी लोगों को अपने खर्च पर सात दिन तक नजदीकी होटल में इंस्टिट्यूशनल क्‍वारंटीन में रहना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *