भोपाल – आज कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस है, जिसके कार्यक्रम दिल्ली और प्रदेशों में मनाये जा रहे है पर ऐसे में महज 1 दिन पहले ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी निजी कारणों से इटली गए हैं, कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि राहुल अपनी बीमार नानी को देखने गए हैं, लेकिन किसान आंदोलन के बीच उनके इस तरह जाने से भाजपा इसको लेकर हमलावर हो गई है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसा है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राहुल कांग्रेस का तर्पण करने के लिए विदेश गए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मना रही है और राहुल गांघी नौ दो ग्यारह हो गए हैं, आज दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल नहीं हुईं, इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटोनी ने झंडा फहराया.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस को विसर्जन दिवस बता दिया है, गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अभी जिस हालत में है, उसे देखकर तो यह विसर्जन दिवस लग रहा है, उन्होंने कहा राहुल ने बराक ओबामा और शिवसेना के आरोपों को सही साबित कर दिया, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना एक विदेशी ने की थी, हो सकता है राहुल तर्पण के लिए इटली गए हों.