south superstar admitted in apollo hospital hyderabad due to fluctuation in blood pressure

दक्षिण के मेगास्टार रजनीकांत ब्‍लड प्रेशर में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण हैदराबाद के हॉस्पिटल में हुए ऐडमिट:

हैदराबाद – दक्षिण के मेगास्टार रजनीकांत को आज हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उनको रक्तचाप में उतार चढ़ाव की वजह से भर्ती होना पड़ा है, हैदराबाद में इसी हफ्ते उनकी फिल्‍म Annaatthe से जुड़े 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

हालांकि मेगास्टार रजनीकांत कोविड नेगेटिव पाए गए थे लेकिन उनका रक्तचाप स्थिर नहीं है, हॉस्पिटल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया, ‘रजनीकांत को सुबह हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया, वह हैदराबाद में पिछले 10 दिनों से फिल्‍म की शूटिंग कर रहे थे.’

अस्पताल की प्रेस रिलीज में आगे बताया गया, ‘सेट पर कुछ लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, रजनीकांत का 22 दिसंबर को टेस्‍ट हुआ था और वह नेगेटिव थे, उसके बाद से उन्‍होंने खुद को आइसोलेशन में रखा और उनकी देखरेख की जा रही थी.’

प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘रजनीकांत को कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं, पर उनका रक्तचाप ऊपर नीचे हो रहा है, इसकी जांच होनी है और इसीलिए उन्‍हें ऐडमिट किया गया है, जब तक उनका रक्तचाप स्थिर नहीं हो जाता, उनकी जांच की जाएगी और उसके बाद ही डिस्‍चार्ज किया जाएगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *