Chief Minister Shivraj singh chauhan ordered strict action against drug mafia in madhya pradesh

प्रदेश में अब ड्रग माफियाओं पर शिवराज सिंह चौहान सख्त, प्रदेश स्तर पर अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों को नेस्तनाबूत करने के निर्देश, इंदौर में SIT गठित:

इंदौर – प्रदेश के विभिन्न शहरों में नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इंदौर सहित पूरे प्रदेश में ड्रग माफियाओं का सफाया करने का निर्णय ले लिया है, इंदौर में लगातार सामने आ रहे विभिन्न नशे की दवाओं की बिक्री बढ़ने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक विशेष बैठक ली इसमें प्रदेश के 8 संभागायुक्त, कलेक्टर, 15 जिलों के आईजी शामिल हुए. इन सभी को फ्री हैंड देते हुए मुख्यमंत्री ने ड्रग माफियाओं को प्रदेश से खत्म करने के आदेश दे दिए.

इंदौर में एक महिला ड्रग तस्कर के पकडे जाने के बाद ड्रग माफियाओं के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया गया है, इंदौर आईजी योगेश देशमुख ने ड्रग माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए एक SIT गठित की है, इसमें SSP राजेश रघुवंशी, विजय नगर CSP राकेश गुप्ता और विजय नगर टीआई तहजीब काजी को इसकी जिम्मेदारी दी है, इसके अलावा बांग्लादेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट सरगना और ड्रग्स माफियाओं को लेकर विजय नगर पुलिस द्वारा अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं 100 से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों को बचाया गया है अब उनको उनके घर भेजने की तैयारी कर ली गई है.

पिछले दिनों इंदौर में बांग्लादेशी लड़कियों को बार्डर पार करवाकर अवैध रूप से देश में लाने वाले और सेक्स रैकेट संचालित करने वाले गिरोह के सरगनाओं द्वारा शहर में खतरनाक एमडी ड्रग्स,कोकिन, ब्राउनशुगर,स्मैक जैसे मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ शुरु हुई और बहुत से अपराधी पकडे गये, पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया, इसके बाद उन्होंने देर रात DGP को निर्देशित कर सभी जिलों के IG व SP को ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन प्लान करने के निर्देश जारी किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *