comedian bharati singh arrested in drug cases in mumbai

ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार, भारती और पति हर्ष लिंबाचिया ने कबूला गांजा का सेवन करना:

मुंबई – सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती काण्ड के बाद मुंबई में बॉलिवुड कलाकारों के ड्रग्स कनेक्शन अब सामने आने लगे है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार अपनी कार्रवाई में लगी हुई है, कई सिलेब्स NCB के शिकंजे में आ चुके हैं, NCB की टीम ने शनिवार सुबह मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापा मारा, जहां गांजा और दूसरे नशा करने की सामग्री बरामद की है, बाद में NCB ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

NCB ने भारती सिंह के प्रॉडक्शन हाउस पर भी छापा मारा, दोनों जगह से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया, भारती और उनके पति हर्ष ने गांजे के सेवन करने को स्वीकार कर लिया है, भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ चल रही है. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर पर आज कई घंटे तक छापामारी चली, उसके बाद NCB भारती और उनके पति हर्ष को अपने साथ ले गई. NCB, मुंबई के जोनल डायरेक्टर ऑफिसर समीर वानखेडे ने बताया था, ‘भारती और उनके हसबैंड दोनों को नशीले पदार्थ रखने के मामले में सवाल जवाब के लिए हिरासत में ले लिया गया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *