online furniture company urban ladder taken over by reliance retail ventures limited

ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी अर्बन लैडर को रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने 182.12 करोड़ रुपये में ख़रीदा:

नई दिल्ली – रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल विभाग ने ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी अर्बन लैडर की 96 प्रतिशत हिस्सेदारी 182.12 करोड़ रुपये में खरीद ली है, यह सूचना कल शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में दी है, सूचना में कहा गया है, ‘‘रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (RRVL) ने अर्बन लैडर होम डेकोर सॉल्यूशंस प्राइवेट लि. के इक्विटी शेयरों का 182.12 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है.’’

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने इस निवेश के जरिये अर्बन लैडर की 96 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, कंपनी ने कहा, ‘‘इस निवेश के जरिये समूह की डिजिटल और नव वाणिज्य पहल को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की पेशकश बढ़ेगी।’’ 100 प्रतिशत इक्विटी इक्विटी के लिए RRVL के पास अर्बन लैडर की शेष हिस्सेदारी खरीदने का भी विकल्प होगा, RRVL ने कंपनी में 75 करोड़ रुपये का और निवेश करने का प्रस्ताव किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *