cancer survivor sanjay dutts new bold blonde hair look viral on social media

कैंसर को मात देने के बाद संजय दत्त का नया लुक हो रहा है वायरल:

संजय दत्त लंग कैंसर से पीड़ित थी यह खबर पाकर पूरे देश और फ़िल्मी दुनियां में चिंता व्याप्त हो गयी थी, अब उनके कैंसर को मात देने की खुशखबरी आयी है जो उन्होंने खुद दी है, इस वक्त वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, बीमारी के बाद उनका नया लुक काफी वायरल हो रहा है, उन्होंने प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयर स्टाइल करवाया है.

संजय दत्त के इस डैशिंग नये लुक की तस्वीरें उनके हेयरस्टाइलिस्ट दोस्त हाकिम आलिम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिसमे संजय दत्त दाढ़ी के साथ काफी स्टाइलिस्ट दिख रहे हैं, संजय दत्त अपने बाल शॉर्ट प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयरस्टाइल ट्राई किया है, तस्वीरों में संजय डिजाइनर चश्मे के साथ कान में स्टड भी पहने हुए हैं, वह ब्लू टी-शर्ट में हैं और बाइसेप्स पर टैटू नजर आ रहा है.

संजय दत्त पिछले अगस्त में हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, तबियत ज्यादा खराब होने पर उनके लंग कैंसर से पीड़ित होने की खबरें आई थीं, जिसके मुताबिक वो अपने इलाज के लिए विदेश भी गए थे, इसके बाद मुंबई में ही इसका ट्रीटमेंट करवाया गया था, 2 महीने बाद अपने बच्चों के बर्थडे पर उन्होंने खुशखबरी दी थी कि वह कैंसर से मुक्त हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *