भोपाल – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़बोले वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कभी कभी बैठे बिठाये अपने ऊपर मुसीबत मोल लेने के आदी हैं, अब की बार मध्य प्रदेश सरकार के एक नहीं चार मंत्रियों ने उनके खिलाफ मानहानि का केस थोक दिया है, दिग्विजय ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले इन चार नेताओं पर 35 करोड़ रुपए में बिकने का आरोप लगाया था, सोमवार को एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट में यह केस वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसौदिया और मुन्नालाल गोयल की ओर से दायर किया गया है, इसमें मंत्रियों ने 10-10 करोड़ रुपए की अपनी मानहानि होने का दावा किया है उन्होंने न्यायलय से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है.
विशेष न्यायाधीश प्रवेन्द्र कुमार सिंह की अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 18 नवंबर तय की है जब परिवादियों के बयान को दर्ज किया जाएगा.
अदालत में मानहानि का दावा करने वाले मंत्रियों की ओर से उनके वकील विजय शर्मा और मोहम्मद शफीक ने बताया कि 17 अक्टूबर को दिग्विजय सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर इन मंत्रियों को कांग्रेस से गद्दारी करने का दोषी बता कर 35-35 करोड़ में बिकने का आरोप लगाया था, दिग्विजय सिंह ने लोगों से अपील की कि उनको घूस के उन 35 करोड़ रुपयों में से अपना हिस्सा माँगना चाहिए और तब तक उन्हें वोट नहीं देना चाहिए.