भोपाल – मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी कर दी है, बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की यह लिस्ट काफी माथापच्ची के बाद जारी की है, सांवेर से विक्रांत सिंह गहलोत को मैदान में उतारा गया है, उपचुनाव में यह प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस दोनों का ही गणित बिगाड़ सकता है, अपनी पहली लिस्ट में बसपा ने 8 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.
मध्यप्रदेश उपचुनाव की तैयारियां अब अपने चरम पर पहुँच गया है कांग्रेस अपने 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं भाजपा कभी भी अपने प्रत्याशियों की सूची फाइनल लिस्ट जारी कर सकती है उसने प्रत्याशियों के नाम सभी 25 सीटों पर लगभग फाइनल कर दिए हैं, आज बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश पर मध्य प्रदेश के बसपा अध्यक्ष इंजीनियर रामाकांत पीप्पल की ओर से 10 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है.