भोपाल – अभी अभी खबर मिली है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं इसकी सूचना उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है, शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है, उन्होंने लोगो को सुरक्षा बरतने की सलाह दी, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जरा सी चूक कोरोना को न्योता देती है.
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा ट्वीट में लिखा है “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें, मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं”
शिवराज सिंह ने आगे लिखा कि वो कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहे हैं और डॉक्टर की सलाह से खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं और अपना इलाज करा रहे हैं उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील है कि वे भी सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है.
मध्य प्रदेश में कोरोना की बात करें तो अबतक 26,210 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 7553 लोग ठीक हो चुके हैं और 17,866 का इलाज चल रहा, मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 791 है.