Jyotiraditya and shivraj singh chauhan attacked on kamalnath

आगर मालवा की सभा में कांग्रेस के खिलाफ एक साथ उतरे शिवराज और महाराज, कमलनाथ पर साधा निशाना:

आगर मालवा – मध्य प्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आगर मालवा में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा यहां पर उनका साथ दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने, ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों नेता एक साथ चुनावी मंच पर मौजूद रहे, शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर 15 माह में प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाया, दूसरी और सिंधिया कोरोना संकट के दौरान भी आईफा अवॉर्ड समारोह में कमलनाथ के भाग लेने की आलोचना की, दोनों नेताओं की एक साथ भागीदारी और कमलनाथ पर हमले से यह तो स्पष्ट हो गया कि बीजेपी उपचुनावों में कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरेगी.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कमलनाथ ने प्रदेश में उद्योग धंधे लाने का वादा किया था पर प्रदेश में उद्योग-धंधे लाने की जगह 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में कलेक्टर-एसपी के पद की बोली लगती थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिंधिया की वजह से मध्यप्रदेश विधान सभा का चुनाव जीती थी लेकिन मुख्यमंत्री महाराज को न बनाकर कमलनाथ के हाथों में प्रदेश की बागडोर दे दी.

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ की सरकार पर फसल बीमा योजना के पैसे हजम कर जाने का आरोप भी लगाया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने फसल बीमा के 2200 करोड़ रुपए प्रीमियम जमा नहीं किया था पर उनके मुख्यमंत्री बनते ही एक घंटे के अंदर 2200 करोड़ रुपए जमा कर 15 लाख किसानों के खातों में 3000 करोड़ रुपए जमा कर दिया गया.

सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मीटिंग करने का वक्त नहीं था, क्योंकि वे इंदौर में आईफा अवॉर्ड फंक्शन की तैयारियों में व्यस्त थे, इस सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *