tea sellers daughter became pilot

नीमच के चायवाले के लिए गर्व का क्षण, बेटी बानी एयर फोर्स पायलट:

हैदराबाद/नीमच – हैदराबाद के डंडीगल वायु सेना अकादमी में 20 जून को कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड आयोजित किया गया था, उधर नीमच में इस पासिंग आउड परेड को अपने टीवी पर टकीटकी लगा कर एक शख्स और उनका परिवार देख रहा था, जिनका नाम है सुरेश गंगवाल. टकटकी लगा कर परेड इस लिए देख रहे थे क्योंकि उनकी बिटिया आंचल गंगवाल इस परेड में मार्च पास्ट कर रही थी, मार्च पास्ट के बाद आंचल गंगवाल को राष्ट्रपति पट्टिका से सम्मानित किया गया था, सुरेश गंगवाल इस पल को देख बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखें छलक आईं, आंचल के पिता सुरेश आज भी नीमच में चाय बेचते हैं, बिटिया ने अपनी उपलब्धि से पिता का सिर सम्मान से ऊंचा कर दिया है.

हैदराबाद ने भारतीय वायु सेनाध्यक्ष बी.के.एस भदौरिया की उपस्थिति में शनिवार को आंचल गंगवाल को एक फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन मिला. आंचल के पिता सुरेश गंगवाल नीमच को भी इस कार्यक्रम उनकी बेटी की इस सफलता को देखने के लिए हैदराबाद आमंत्रित किया गया था पर कोरोना महामारी के कारण वो नहीं जा पाए, इसलिए वह घर पर ही ऑनलाइन इस पूरे इवेंट को देखा पाए. सुरेश गंगवाल ने चाय बेच कर ही अपने 3 बच्चों को पढ़ाया है, सुरेश का बड़ा बेटा इंजीनियर है, दूसरी बेटी आंचल फ्लाइंग अफसर है, तो सबसे छोटी बेटी बी कॉम कर रही है. उन्होंने बेटी की सफलता पर कहा है कि मुसीबतों से कभी घबराना नहीं चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *