रीवा – कल लद्दाख के गालवन घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मध्य प्रदेश के रीवा के जांबाज जवान दीपक भी शहीद हो गये, मंगलवार देर रात सेना के अधिकारियों ने दीपक सिंह के शहीद होने की सूचना उनके पिता को फोन पर दी, शहीद दीपक महज 21 साल के थे, और उनका विवाह मात्र 8 महीने पहले ही हुई थी.
जवान बेटे की शहादत की खबर से घर से लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया, सेना ने उनके पार्थिव शरीर को लेह में रखा हुआ है, गुरुवार को रीवा और फिर मनगवां इलाके के फरेहदा गांव लाया जायेगा. दीपक आखिरी बार होली पर रीवा आये थे, उनके बड़े भाई पहले से ही सेना में हैं और देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. दीपक की शादी पिछले वर्ष नवंबर 2019 में हुई थी. पिता ने कहा मन बहुत दुखी है पर बेटे ने सिर सम्मान से ऊंचा कर दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज ने एक गीत लिखकर दीपक की शहादत को नमन किया है, बोले- तेरी शहादत को सलाम