azharuddin willing indian cricket coach

मोहम्मद अजहरुद्दीन की ख्वाहिश – अगर मौका मिला तो भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करेंगे

नई दिल्ली – तीन विश्व कप में कप्तानी करने वाले भारत के एकमात्र कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है, कांग्रेस के भूतपूर्व सांसद अजहर अक्सर क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर भी अपनी राय देते रहते हैं, वर्तमान में वह हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष भी हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह टीम इंडिया के कोच का पद संभालना चाहेंगे, उन्होंने गल्फ न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में कहा – हाँ अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं भारतीय टीम के साथ काम करना चाहूंगा, मैं इसके लिए तैयार हूं, मैं पलक झपकते ही इस फैसले को स्वीकार कर लूंगा.

हालांकि उनके ऊपर लगे सट्टेबाजी के आरोपों के बाद उनकी विश्वसनीयता में खासी गिरावट आयी है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी इच्छा और दावेदारी तो जाहिर कर ही दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *