indo china clash in Laddakh

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद, चीन के भी 43 सैनिक मरे:

नई दिल्ली – एक बेहद दुःखद और बुरी खबर पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी से आई है जब सोमवार रात को चीन की सेना के साथ झड़प में कम से कम 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं, भारतीय सेना ने देर शाम इसकी पुष्टि कर दी है, सूत्रों ने बताया है कि यह संख्या और भी बढ़ सकती है, घायल सैनिकों का इलाज़ लेह के सैनिक अस्पताल में चल रहा है, इससे पहले आज दिन में एक अफसर समेत तीन जवानों के शहादत की खबर आई थी. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक चीन को भी भारी क्षति पहुंची है, उसके 43 सैनिक हताहत हुए हैं, हालांकि चीन ने हमेशा की तरह आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी स्वीकार नहीं किया है.

इस बहुत बड़ी घटना के बाद से ही दिल्ली में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी रहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दो बार लद्दाख के हालात को लेकर समीक्षा बैठक की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मौजूदा हालात से अवगत करा दिया गया है, खबर लिखे जाने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *