miss india finalist aishwarya sheoran selected IAS 93 rank

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट और टॉप मॉडल ऐश्वर्या श्योराण, मॉडलिंग छोड़ IAS बनीं:

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट रह चुकी एश्वर्या श्योराण को लोग ब्यूटी विद सुपर ब्रेन कह रहे हैं और उनके कायल हो गए हैं क्योंकि उन्होंने वह UPSC की परीक्षा में 93वां रैंक लाकर सुर्खियों में आ गई हैं, कभी मॉडलिंग की दुनिया में छाई रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण ने अचानक मॉडलिंग के क्षेत्र को छोड़कर सिविल सर्विसेस में जाने का फैसला कर लिया और UPSC एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी और रिजल्ट सबके सामने है जिसने सबको अचंभित कर दिया है.

ऐश्वर्या श्योराण ने साइंस से ग्रेजुएशन किया है, मॉडलिंग में जाने का फैसला भी उन्ही का था हालांकि उनकी माँ भी उनको मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में नाम कमाते देखना चाहती थीं और वो मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी, उन्होंने बताया कि मेरी मां ने पूर्व मिस वर्ल्ड व अभ‍िनेत्री ऐश्वर्या राय के नाम पर मेरा नाम रखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *