भोपाल – मध्यप्रदेश में और खास कर भोपाल में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए इस महामारी से निबटने के लिए शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल में 10 दिन के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन करने का बड़ा फैसला किया है, इस फैसले के अनुसार 24 जुलाई को रात 8 बजे से भोपाल में कंप्लीट लॉकडाउन लागू हो जाएगा जो 3 अगस्त तक लागू रहेगा, इस दौरान मेडिकल और किराना दुकान को छोड़ कर कुछ भी नहीं खुलेगा, सरकार ने लोगो की सहूलियतों को देखते हुए 2 दिन का समय आवश्यक खरीदारी के लिए दिया है.
इस लॉक डाउन की घोषणा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज की उन्होंने बताया कि भोपाल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते देख सरकार ने यह फैसला लिया है, सरकार ने 24 जुलाई को रात 8 बजे से अगले 10 दिन तक पूरे भोपाल में लॉकडाउन रखने की घोषणा की है, इसका सख्ती से पालन किया जाएगा, सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सारी चीजें बंद रहेंगी.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर और सरकारी राशन की दुकानें खुलेंगी, उन्होंने भोपाल के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह 10 दिन का राशन अपने घर में रख लें, सब्जी, दूध की दुकान और परचून की दुकाने खुलेंगी. लेकिन भोपाल से लोग न बाहर जा सकते हैं और न ही आ सकेंगे.