लखनऊ – मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है, यह दुखद खबर उनके बेटे आशुतोष टंडन ने अपने ट्वीट के द्वारा दी, वह लगभग 1 माह से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे, कल सोमवार को खबर आई थी कि लालजी टंडन की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर हैं, लालजी टंडन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी थे और वो उनका संसदीय क्षेत्र उनके लिए सम्हालते थे, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती लालजी टंडन को अपना भाई मानती थीं और उन्हें हर वर्ष राखी बांधती थीं.
85 वर्षीय लालजी टंडन लखनऊ के ही रहने वाले थे और वो वह लखनऊ से सांसद भी रहे हैं, पिछली बार उनके लखनऊ आगमन पर उनकी तबीयत बिगड़ने बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, उनसे मिलने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिलने लखनऊ गए थे. शिवराज सिंह उनके स्वास्थ्य के सन्दर्भ में लगातार उनके परिजनों के संपर्क में थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लालजी टंडन के निधन पर शोक जताया, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा ‘श्रद्धेय श्री लालजी टंडन जी को विनम्र श्रद्धांजलि, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, टंडन जी ने समाज की सेवा में अमूल्य योगदान दिया, यूपी में भाजपा को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही, वह कुशल प्रशासक और आम लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे.’
लालजी टंडन के परिवार के अनुसार ‘उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार चार बजे गुलाला घाट, चौक के लिए प्रस्थान करेगी, अंतिम संस्कार गुलाला घाट, चौक में 4.30 बजे संपन्न होगा, कोरोना आपदा के कारण आपसे प्रार्थना है कि शासन की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही पूज्य बाबूजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, जिससे सोशल डिसटेंसिंग का पालन हो सके.’