muslim girl converted hinduism

पति की मारपीट से आज़िज़ आकर मुस्लिम युवती ने हिन्दू बन रचाई हिंदू युवक से शादी

सीधी – मध्य प्रदेश के सीधी जिले में इन दिनों एक शादी की चर्चा हो रही है, आज सीधी के गायत्री मंदिर में हुई इस शादी से पहले रवीना खान नाम की मुस्लिम महिला ने अपना धर्म बदला, हिंदू धर्म अपनाकर वह रवीना खान से रूबी शर्मा बनी और फिर हिंदू युवक से शादी कर ली, शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों ने न केवल नए जोड़े की शादी में मदद की, बल्कि सुरक्षा का आश्वासन भी दिया.

रवीना खान का कई साल पहले रीवा जिले के आमिरती गांव में विवाह हुआ था, पर उसका पति आए दिन मारपीट करता था और बेहद परेशान किया करता था, इससे आज़िज़ आकर महिला ने हिंदू धर्म अपना कर सीधी के रहने वाले सूर्य प्रकाश शर्मा से प्रेम विवाह रचा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *