Chemical spray grasshoppe Bhopalr

भोपाल में फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे तक टिड्डियों से लड़ा कैमिकल छिड़काव युद्ध, लाखों की टिड्डियों का सफाया:

भोपाल में सोमवार सुबह टिड्डियों को भगाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने कैमिकल का छिड़काव किया, करीब चार घंटे तक जंगल में छिड़काव करने से लाखों की संख्या में टिड्डियां मारी गईं, जबकि कुछ वहां से उड़ गईं, उन्होंने रातभर में कई पेड़ों को नुकसान भी पहुंचाया। इससे पहले रविवार शाम को लाखों की संख्या में टिड्डियां होशंगाबाद रोड से लेकर बरखेड़ा पठानी, एम्स और अवधपुरी इलाके तक छा गईं थीं। कॉलोनियों में टिड्डियों के हमले से दहशत फैल गई थी.

फायर ब्रिगेड का यह अभियान कृषि विभाग और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर सुबह से शुरू कर दिया गया था, केमिकल के छिड़काव के साथ साथ तेज आवाजें की गईं, टिड्डियों के हमले वाले क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद टीम वहां से चली गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *