लखनऊ – मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन कि तबियत अचानक ख़राब हो गयी, उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया गया है उनको मूत्र नली में संक्रमण है (UTI इन्फेक्शन) जिसकी वजह से उन्हें बुखार आ रहा है, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
लालजी टंडन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने कहा, ‘मध्यप्रदेश के राज्यपाल महोदय की हालत एकदम ठीक है, चिंता की बात नहीं, कल तक उम्मीद है कि राज्यपाल महोदय को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा’
याद रहे राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ के ही रहने वाले हैं, वह पिछले 10 दिन से लखनऊ में ही अवकाश पर थे, वें लखनऊ से 15वीं लोक सभा के सदस्य रह चुके हैं,