होशंगाबाद – लॉक डाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक1 में सरकार ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क को सैलानियों के लिए खोलने का फैसला किया है, मध्यप्रदेश में होशंगाबाद में स्थित इस टाइगर रिजर्व को बृहस्पतिवार से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण गत 19 मार्च से मध्यप्रदेश में “बाघों का घर” कहे जाने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बंद था, नेशनल पार्क के प्रबंधक आवश्यक तैयारियों में जुट गये हैं पर पहले दिन टूरिस्ट यहां नहीं आए हैं.
पार्क के प्रबंधन ने बताया कि पार्क खुलने के बाद 1-2 दिन में टूरिस्टों को यहां प्रवेश मिलने लगेगा, कोरोना से बचाव के लिए इस बार जंगल के कानून में भी बदलाव कर दिया गया है, बिना मेडिकल जांच के किसी भी टूरिस्ट को जंगल में प्रवेश नहीं मिलेगा, एसटीआर के डिप्टी डारेक्टर अनिल शुक्ला ने बताया कि सरकार ने गुरुवार से ही पार्क खोलने के आदेश दे दिये हैं, लेकिन विभाग को टूरिस्टों के आने से पहले बहुत सी व्यवस्था करनी पड़ेगी, पार्क में मौजूद सारे कर्मचारियों को दस्ताने, सैनिटाइजर और टूरिस्टों को जंगल में घुमाने वाली गाड़ियों को सैनिटाइज करने के लिए भी बोला गया है. कर्मचारियों को टूरिस्टों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बना कर काम करने के लिए बोला गया है.
पार्क घूमने वालों टूरिस्टों के लिए वन विभाग और एसटीआर के रेस्ट हाउस बंद रहेंगे, सैलानियों को वन विभाग के किसी भी रेस्टोरेंट या गेस्ट हाउस में भोजन नहीं मिलेगा