नई दिल्ली – कोरोना की दवा या वैक्सीन बनाने के दावे की खबर यदा-कदा आती रहती है, पर अभी तक कुछ ठोस दिखाई उपलब्धि नजर नहीं आयी है, पर घातक कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा पतंजलि योगपीठ ने किया है, पतंजलि का कहना है कि यह दवा आयुर्वेदिक है, जिससे उन्होंने कई मरीजों को ठीक करने का दावा भी किया है.
पतंजलि योगपीठ की तरफ से यह दावा आचार्य बालकृष्ण ने किया है, बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि की इस कोरोना की दवा से सैंकड़ों मरीज का इलाज़ किया गया है, इन मरीज़ों का डेटा रखा सुरक्षित गया है ताकि उसका विश्लेषण किया जा सके. आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि दवा का क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल का रिजल्ट भी आनेवाला है, आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि दवा लेनेवाले 80 प्रतिशत लोग ठीक हो गये.
यह खबर ऐसे वक्त में आयी है जब कोरोना की इस महामारी ने पूरे विश्व को भयाक्रांत किया हुआ है, भारत में भी शुक्रवार को देश में पहली बार चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के नये केस 10,956 तक पहुंच गये, देश में अबतक संक्रमण के कुल मामले 2,97,535 हो गए हैं.