parleG sales record

लॉकडाउन में पारले-जी ने तोडा अपनी बिक्री का 82 साल का रेकॉर्ड, 5 प्रतिशत मार्किट शेयर भी बढ़ा

मुंबई – कोरोना वायरस की त्रासदी ने कई उद्योगों पर कहर बरपा दिया है, तमाम बिजनेस नुकसान झेल रहे हों, लेकिन पारले-जी बिस्कुट की इतनी अधिक बिक्री हुई है कि पिछले 82 सालों का रेकॉर्ड टूट गया, जब मजदूरों ने महानगरों से पलायन शुरू किया तब पारले-जी के 5 रुपए वाले पैकेट ने सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने वाले प्रवासियों के लिए एक बड़ी मदद के रूप में काम किया है जो उनकी राह का हमसफ़र बना चाहे खुद या दूसरों ने मदद की पर बिस्कुट साथ में मौजूद रहा, यहां तक कि बहुत से लोगों ने तो अपने घरों में पारले-जी बिस्कुट का स्टॉक जमा कर के रख लिया

कहा जा रहा है कि 1938 में जब इसकी स्थापना हुई थी तब से आजतक, लॉकडाउन समय इसने इक इतिहास बना दिया है हालांकि, पारले कंपनी ने सेल्स नंबर तो नहीं बताए, लेकिन ये जरूर कहा कि मार्च, अप्रैल और मई पिछले 8 दशकों में उसके सबसे अच्छे महीने रहे हैं.

पारले प्रोडक्ट्स के कैटेगरी हेड मयंक शाह ने बताया पारले-जी की इस बिक्री कि वजह से पारले प्रोडक्ट्स के मार्किट शेयर में 5 प्रतिशत का उछाल आया है, इसमें से 80-90 फीसदी ग्रोथ पारले-जी की सेल से हुई है

समाचार साभार – नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *