नई दिल्ली – भारत में आज शनिवार 16 जनवरी से कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान शुरू हो गया, इस अभियान में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे भारत में टीकाकरण शुरू हो गया, आज प्रातः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वो आ गया है, उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का उद्धहरण देते हुए कहा की दिनकर ने कहा था “कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है”, प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है, अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है, हालांकि इस दौरान वह उन लोगों को याद करके भावुक भी हो गए थे जो बीमार होने पर अस्पताल गए लेकिन वापस नहीं आए, उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों की मृत्यु के बाद उनका क्रिया कर्म भी कोरोना के कारण उनके धार्मिक कर्मकांडों के अनुसार पूरी तरह संपन्न नहीं हो सका.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स, इन्होंने मानवता के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता दी, इनमें से अधिकांश तब अपने बच्चों, अपने परिवार से दूर रहे, इसी लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत इन्ही लोगों के साथ शुरू किया गया है, उन्होंने एक बार फिर से दवाई भी और कड़ाई भी नारे को दोहराया, इसके बाद दिल्ली एम्स में सफाई कर्मचारी को कोरोना का पहला टीका लगा, इसके बाद खुद एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने टीका लगवाया, आज देशभर में तीन लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था पर आज 1.91 लाख लोगों को ही लग सका टीका लगाया जा सका था.
देश के दूसरे राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोना टीकरण अभियान की शुरुआत हो गई है, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इस टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हुये, उनके साथ इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे, इन तीनों की मौजूदगी में अस्पताल में जब पहला टीका लगाया गय।
भोपाल के 12 सेंटर पर कोविड-19 टीकाकरण शनिवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस टीकाकरण कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई, राजधानी भोपाल में पहले दिन कुल 1200 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया गया भोपाल में रजिस्टर्ड 36 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स में से पहले फेज में 18 हजार को वैक्सीन लगाया जाएग।