global medical journal publish data of Ibdian covid vaccine covaxin

दुनिया के सबसे मशहूर जर्नल में छपेगा देसी कोरोना वैक्‍सीन Covaxin का आंकड़ा, भारतीय कंपनी की बड़ी छलांग:

नई दिल्ली – नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार भारत की स्‍वदेशी कोविड वैक्‍सीन Covaxin एक बड़ी छलांग लगाई है, कंपनी ने दुनिया का ध्‍यान खींचा है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, मेडिकल जर्नल मैगज़ीन द लैंसेट ने Covaxin के सेफ्टी और इम्‍युनोजेनिसिटी प्रोफाइल के आंकड़ों को छापने में दिलचस्‍पी दिखाई है, ICMR ने शुकवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. अपने ट्वीट में ICMR ने कहा, “ICMR और भारत बायोटेक के साझा उत्‍पाद Covaxin ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. भारत से उपलब्ध आंकड़ों जिसमें प्रभावी सेफ्टी और इम्‍युनोजेनिसिटी प्रोफाइल का जिक्र है, को छापने में लैंसेट ने दिलचस्‍पी दिखाई है.” ICMR ने कहा क‍ि COVAXIN के फेल 1 और 2 ट्रायल के नतीजों ने भारत में फेल 3 क्लिनिकल ट्रायल का रास्‍ता साफ किया है, देश में 22 जगहों पर ट्रायल जारी है.”

दिल्‍ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने गुरुवार को कोवैक्‍सीन के फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल की खातिर वालंटियर्स से आवेदन मंगाए हैं, देशभर की 22 ट्रायल साइट्स में से एम्‍स भी एक है, एम्‍स में फेज 1 और 2 ट्रायल पूरा हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *