नई दिल्ली – संयुक्त मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का आज निधन हो गया है, उन्होंने दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली, मोतीलाल वोरा 93 वर्ष के थे.
मोतीलाल वोरा ने अपना जन्म दिवस महज एक दिन पहले ही मनाया था, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा वे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद पर भी रहे, मोतीलाल वोरा कांग्रेस पार्टी कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बेहद करीबियों में थे, इसके अलावा वो पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और राहुल गांधी के भी विश्वासपात्र थे, पिछले काफी वर्षों से कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रहे थे, मोतीलाल वोरा को पेशाब में संक्रमण की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वो इस साल अप्रैल माह तक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सांसद थे.
मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1927 को तत्कालीन जोधपुर स्टेट के निंबी जोधा में हुआ था, उनकी पढ़ाई-लिखाई रायपुर और कोलकाता में हुई थी, दिवंगत वोरा के परिवार में उनकी 4 बेटियां और 2 बेटे हैं, उनके एक बेटे अरुण वोरा छत्तीसगढ़ के दुर्ग से विधायक हैं.
मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे, इंदिरा गांधी, राजीव गाँधी, सोनिया गाँधी और अब राहुल गांधी और प्रियंका तक वे सबके करीबी थे, गाँधी परिवार के कई ट्रस्ट्स में भी उनको शामिल किया गया था, उनके यही करीबी बदनामी का सबब भी बनी, उनको नेशनल हेराल्ड घोटाले केस में आरोपी भी बनाया गया था.