CBDT finalized its report to take action on 3 top police officers on corruption charges in madhya pradesh

लोकसभा चुनाव में कालेधन के लेनदेन जाँच रिपोर्ट मंत्रालय पहुंची, 4 पुलिस अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी:

भोपाल – पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन के लेनदेन मामले की जांच रिपोर्ट आ गयी है जिसको शुक्रवार शाम मंत्रालय पहुंचा दिया गया, इस रिपोर्ट को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने तैयार कर चुनाव आयोग को सौंपा था, इस सीलबंद रिपोर्ट को आयोग के दो अफसरों ने मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा को सौंपा, अब यह रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग को मिली गई है.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धरणेंद्र कुमार जैन ने बताया कि आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के बाद आगामी कार्यवाही शासन शासन द्वारा की जायेगी, इस रिपोर्ट के आधार पर एडीजी रैंक के आईपीएस अफसर सुशोभन बनर्जी, वी मधु कुमार, संजय माने और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आयोग से रिपोर्ट मिलने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इन अफसरों के खिलाफ मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 और उपधारा के तहत भ्रष्टाचार,पद के दुरुपयोग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज होगा, चुनाव आयोग ने भी इन तीनों आईपीएस अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है.

मंत्रालय के सूत्रों अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों सहित अन्य व्यक्तियों के यहां लोकसभा चुनाव से पहले पड़े आयकर विभाग के छापे की रिपोर्ट में ट्रांसफर और पोस्टिंग में लेनदेन के सबूत थे, इसमें गैर सरकारी व्यक्तियों के शामिल होने के प्रमाण भी दिए गए हैं, इनके विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *