panna farmer got 14 carrot diamond in his leased land of rupees 200 only

200 रुपये के जमीन के पट्टे ने बदल दी किसान की किस्मत, 30 दिन बाद मिला 60 लाख का हीरा:

पन्ना – मध्य प्रदेश के पन्ना में एक किसान की किस्मत का ताला महज 200 की जमीन के पट्टे से कुछ ऐसा खुला कि उसको स्वयं भी विश्वास नहीं हो रहा है, मगर अब यह हकीकत है, पन्ना के किसान लखन यादव को 60 लाख रुपये का हीरा मिला है, लखन यादव ने पिछले महीने 10*10 फीट की एक भूमि को महज 200 रुपये के पट्टे पर लिया था, महज एक माह बाद लखन यादव के भाग्य ने जबरदस्त पलटा खाया वो अब लखपति बन चुके हैं, खुदाई के बाद उनके हाथ यह लाखों का हीरा हाथ लगा है.

किसान लखन यादव ने इस जमीन पर दिवाली के बाद खनन शुरू किया, उनको मिला यह हीरा 14.98 कैरेट का है, जिसे पिछले शनिवार को 60.6 लाख रुपये में नीलाम किया गया. पत्रकारों से बात करते हुए लखन यादव ने कहा इससे मिले पैसे से वह अपना घर बना सकेंगे और अपने बच्चों की पढ़ाई अच्छी तरह करवा पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *