भोपाल – भजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की है, शिवराज सिंह चौहान से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की है. ऐसा समझा जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर बातचीत हुई है, समझा जा रहा है कि अभी मंत्रिमंडल विस्तार में समय लगेगा लेकिन जब भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा सिंधिया खेमे के विधायक तुलसी सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत को मंत्री बनाया जा सकता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जब भोपाल पहुंचे तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भोपाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया है, उसके बाद सिंधिया भोपाल गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर नादिरा बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे पहुंचे और वहां पर मत्था टेका, जिसके बाद वह गोविंदापुरा से भाजपा विधायक कृष्णा गौर के घर पहुंचे, कृष्णा गौर ने अपने घर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया है.
भाजपा विधायक कृष्णा गौर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुत्रवधू हैं, पिछले वर्ष ही बाबू लाल गौर का देहांत हुआ था, गोविंदापुरा से विधायक कृष्णा गौर राजधानी भोपाल में अच्छी पकड़ रखती हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कृष्णा गौर के बीच काफी लंबी बातचीत हुई है, इस दौरान कृष्णा गौर के परिवार के लोग भी मौजूद रहे हैं, इस बातचीत में पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए.
कृष्णा गौर से मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा नेता गिरीश शर्मा के घर पर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा पाठ भी किया, इस दौरान गिरीश शर्मा ने उन्हें भगवान की कुछ तस्वीरें भी भेंट की, गिरीश शर्मा के परिजनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बातचीत भी की.