भोपाल – मध्यप्रदेश में अटल बिहारी बाजपेयी के सहयोगी रहे वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता कैलाश सारंग का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया, वे 85 वर्ष के थे, वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें इलाज के लिये कुछ दिन पहले मुम्बई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, स्वर्गीय सारंग के परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, उनके एक पुत्र विश्वास सारंग मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री हैं.
वरिष्ठ भाजपा नेता की मृत्यु पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रद्धेय कैलाश सारंग जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी एवं समाज के पीड़ित वर्ग के उत्थान को समर्पित कर दिया था, उनके रूप में कर्तव्यनिष्ठ, कुशल संगठक, समाजसेवी, लेखक, पत्रकार, कवि, शायर क्या-क्या नाम दूं; को आज हमने खोया है, उनका अवसान मेरी व्यक्तिगत क्षति है.’