BJP reached to full election in by election won 19 seats

भगवा मध्यप्रदेश उपचुनाव में शिवराज के राज का ठप्पा – भाजपा ने 28 में से 19 सीटें जीतीं, अब कुल 126 का बहुमत:

भोपाल – मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजों में भाजपा की एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई है, प्रदेश में हुए उपचुनाव में 28 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 19 सीटें जीतकर अपनी संख्या 126 सीटों तक पहुंचा दी है, मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए 115 सीटों की आवश्यकता होती है, कांग्रेस को महज 9 सीटों पर जीत मिली है, इस उपचुनाव के स्पष्ट जनादेश में मध्य प्रदेश की जनता ने शिवराज सिंह पर भरोसा दिखाया है.

कमलनाथ की कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में एंट्री के बाद उनके खेमे के उन्नीस में से 13 लोगों को जीत मिली है, पर के खेमे के मंत्री इमरती देवी व गिर्राज दंडोतिया के साथ जसमंत जाटव, रणवीर जाटव, रघुराज कंसाना और मुन्नालाल गोयल चुनाव हार गए हैं, एक अन्य मंत्री एंदल सिंह कंसाना भी चुनाव हार गए हैं,

इस चुनाव की मुख्य बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी का असर चंबल-ग्वालियर में ही दिखाई दिया, चम्बल के इस अंचल की 16 सीटों में से 7 पर कांग्रेस को जीत प्राप्त हुई है और बाकी जगहों पर मुख्यमंत्री शिवराज और सिंधिया के समर्थकों की जीत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *