इंदौर – मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव में सरकार के खिलाफ अपनी यात्रा निकालने वाले शिवराज सिंह चौहान की पूर्व सरकार में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री नामदेव दास त्यागी उर्फ़ कंप्यूटर बाबा अब शिवराज सिंह चौहान की सरकार के निशाने पर आ गए हैं, कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर रविवार को जिला प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए उनके अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाही पूरी कर दी, निगम का बुलडोज़र गोम्टीगिरी स्थित आश्रम के तथाकथित अवैध अतिक्रमण पर चला है, उधर, कार्रवाई में अड़चन बन रहे कंप्यूटर बाबा को उनके 6 दूसरे समर्थकों के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बाबा के खिलाफ नगर निगम के दस्ते की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है, नगर निगम के कर्मचारी जेसीबी की मदद से इस अतिक्रमण को हटाने का काम कर रहे हैं, बाबा का यह आश्रम 46 एकड़ में है इसके निर्माण के लिये कंप्यूटर बाबा ने गौशाला की जमीन पर कब्जा कर रखा था.
कंप्यूटर बाबा ने ग्राम जम्बूडी हप्सी के खसरा नंबर 610/1 और 610/2 की 46 एकड़ से ज्यादा जमीन पर अपना कब्ज़ा जमा रखा था जिसमे से 3 एकड़ पर बने कम्प्यूटर बाबा ने अपना आश्रम बनाया हुआ था जिसके कब्जे को हटाने की कार्रवाई रविवार को प्रशासन ने की, इसके साथ ही इस पूरी जमीन को विकसित करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं, यहां प्रशासन एक आधुनिक गौशाला के निर्माण की तैयारी कर रहा है, क्षेत्रीय एसडीएम शाश्वत शर्मा के मुताबिक यहां के धार्मिक स्थल को प्रशासन अन्य धार्मिक स्थलों की तरह विकसित किया जाएगा.
इंदौर नगर निगम की ओर से इसे लेकर दो महीने पहले नोटिस भेजा गया था, कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में एडीएम अजय देव शर्मा और, एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में निगम की टीम सुबह से कार्रवाई कर रही है.