भोपाल – छतरपुर जिले में एक सुखद आश्चर्यजनक घटना हुई है जहां एक कोविड पाज़िटिव महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है, ख़ुशी और राहत की बात यह है कि तीनों बच्चे स्वस्थ और कोविड निगेटिव हैं, छतरपुर निवासी माया चौरसिया ने भोपाल के एक निजी अस्पताल में एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया, माया को यह ख़ुशी 10 साल बाद मिली है, माया अभी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि उनके तीनों बच्चे स्वस्थ हैं.
याद रहे कोरोना काल के बीते 6 माह में राजधानी भोपाल में ऐसी 30 से ज्यादा डिलीवरी हो चुकी हैं, जिसमें मां कोविड पॉजिटिव थीं और बच्चे निगेटिव पैदा हुए हैं.