DG and IPS Purushottam Sharma beaten his wife in Bhopal

भोपाल में डीजी रैंक के अधिकारी अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के आरोप में पद से हटाए गए, वीडियो हुआ था वायरल:

भोपाल – मध्य प्रदेश में डीजी रैंक के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा जिनका उनकी पत्नी को पीटने का एक वीडियो अभी हाल में वायरल हुआ था, उस पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया है, वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीट रहे हैं, वे मध्य प्रदेश पुलिस में डीजी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी हैं, पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी प्रिया शर्मा की पिटाई अपने स्टाफ के सामने ही कर रहे हैं.

इस वीडियो को पुरुषोत्तम शर्मा के खुद के बेटे पार्थ शर्मा ने शूट किया था जो आईआरएस यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी है, पार्थ गौतम ने यह वीडियो फुटेज मप्र के गृह मंत्री, राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और बाकी बड़े अफसरों को भेजा है। पार्थ खुद भी आईआरएस यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस में हैं। उन्होंने पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांग की है।

मीडिया में मामला हाईलाइट होने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया गया है, उनका लोक अभियोजन संचालनालय से डीजी गृह विभाग मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया, वहीं मामला मध्य प्रदेश के राज्य महिला आयोग भी पहुंच चूका है, आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि हम डीजी को नोटिस जारी करेंगे.

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने इस विवाद में अपनी सफाई में कहा “वह 12 साल से शक कर रही है, मामला भी दर्ज कराया था, घर के एक-एक कोने में सीसीटीवी कैमरा लगवाए थे, मैंने मारपीट नहीं की, मैंने अपना बचाव किया है” उन्होंने कहा उनकी पत्नी शिकायत करने के लिए स्वतंत्र है, यह उसके अपने मौलिक अधिकार हैं, वह मेरी निजी जिंदगी में दखल देती है, मेरा जीना मुश्किल कर दिया है, पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया “उसने मुझ पर कमरे में आकर हमला किया था” इसलिए मैंने अपना बचाव किया है, बस धक्का-मुक्की हुई है”

कहा जा रहा यह विवाद तब शुरू हुआ जब पुरुषोत्तम शर्मा रविवार सुबह महिला मित्र के त्रिलंगा स्थित घर पहुंचे, उनके पीछे-पीछे उनकी पत्नी प्रिया भी पहुंच गईं, जहां पर उनके और उनकी पत्नी के बीच खासी बहस हुई, इस बहस से तिलमिलाकर उनकी पत्नी के साथ दोबारा बहस और झगड़ा हुआ जिसकी पुनरावृत्ति इस मारपीट काण्ड से हुई, फिलहाल सरकार ने उनका स्थानांतरण कर दिया है, मामला अब तूल पकड़ चूका है, सामाजिक और महिला संगठन अब उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *