भोपाल – मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, इस नयी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं, हाल में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले 2 कैंडिडेट्स सतीश सिकरवार और पारुल साहू को भी उम्मीदवार बनाया गया है, कांग्रेस पहले ही 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.
उम्मीदवारों की इस दूसरी सूची पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी की चर्चा के बाद फाइनल किया गया, कमलनाथ ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था,
टिकट मिलने वाले उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है
सुमावली – अजब सिंह कुशवाह
ग्वालियर पूर्व – सतीश सिकरवार
बदनावर – अभिषेक सिंह टिंकू बाना
सुवासरा – राकेश पाटीदार
जौरा – पंकज उपाध्याय
सुरखी – पारुल साहू
मांधाता – उत्तम राजनारायण सिंह
पोहरी – हरिवल्लभ शुक्ला
मुंगावली – कन्हैयाराम लोधी