भोपाल – मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण अधिकांश इलाकों में बाढ़ के कारण भयावह हालात बन गए हैं, सबसे ज्यादा खराब स्थिति होशंगाबाद जिले की है जहां बीते 24 घंटे में 340.4 मिमी की बारिश हो चुकी है वहां नर्मदा नदी भी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है, जिले में लगातार भारी बारिश और तवा, बारना, बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी में बाढ़ की स्थिति बन गयी है, बिगड़े हालातों को देखते हुए प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए सेना के पांच हैलीकॉप्टर तैनात किये गए हैं, उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को फिर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया.
मध्य प्रदेश में बाढ़ से 12 जिले बुरी तरह से प्रभावितहो गए हैं इन जिलों के 411 गांवों के करीब 9 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, कुछ जगहों पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है, मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में तेजी आने के लिए प्रधानमंत्री से सेना के 5 हेलीकॉप्टर मांगे थे जो राज्य को प्रदान कर दिए गए हैं, सेना के हेलीकॉप्टर आने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
राजधानी भोपाल में भी बारिश के कारण हालत बिगड़े हैं, बीते 24 घंटे में 112 मिलीमीटर से ज्यादा की बारिश हो चुकी है, जलभराव भी एक बड़ी समस्या बन चुका है जिसके कारण हालात बद से बदतर हो गए हैं, शाहपुरा थाने से कुछ दूरी पर बनी रहवासी कॉलोनी इंडस एंपायर में शनिवार को 8 फीट तक पानी भर गया है,
उधर रायसेन में बाघ पिपरिया के पास एक इंजीनियर को बचाने के चक्कर में सिमरोद निवासी सरपंच दर्शन सिंह धाकड़ की कार में डूब कर मौत हो गई है, हालांकि एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने इंजीनियर को सुरक्षित बचा लिया है. नर्मदा पट्टी में बाढ़ के कारण 50-60 गांवों में पानी भर गया है, लोगों ने ऊंचे स्थानों में शरण ले राखी है, रायसेन प्रशासन ने बचाव के लिए सेना और हेलीकॉप्टर की मदद मांगी थी जो उनको उपलब्ध करा दिया गया है.
प्रदेश के सिवनी जिले में 9 करोड़ की लागत से वैनगंगा नदी पर बना 300 मीटर लंबा पुल बारिश में बह गया, पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था पर इसका इस्तेमाल शुरू हो गया था, सुनवारा गांव में बने इस पुल का निर्माण मात्र एक महीने पहले ही हुआ था, क्षेत्र के लोग इस पुल के निर्माण में निर्माण एजेंसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का हवाई दौरा किया है, उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
समाचार साभार – दैनिक भास्कर