मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आज से ‘लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने की घोषणा की है, इसके तहत इसमें प्रत्येक महिला को 1000 रुपये की पहली किश्त जारी करेगी, इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी पूरी कर ली है, आज शाम सभी लाभार्थियों के खाते में रुपए डाले जाएंगे, उम्मीद है मध्य प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ होगा.
जबलपुर – मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं, सरकार चुनाव की तैयारियों में जुट गयी लगती है, महिलाओं को खुश करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘लाडली बहना योजना’ आज से शुरू होने जा रही है जिसके तहत राज्य की 1.25 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में में 1,000 रुपए की पहली किस्त जारी की जायेगी, सत्तारुढ़ भाजपा इसको अपने पक्ष में एक बड़े ‘गेम चेंजर’ के रूप में देख रही है, शुक्रवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सरकारी बयान में राज्य की महिलाओं से अपील की है कि वे 10 जून की शाम को खुशी मनाएं. मध्य प्रदेश में लगभग 2.6 करोड़ महिला मतदाता हैं, भाजपा इनमे से लगभग आधी महिलाओं तक अपनी पहुँच बनाने की जुगत में लगी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना में आने वाली सभी लाभार्थी महिलाओं से अपील की है कि जब उनके खाते में 1000 रुपए आ जाएँ तब वे इस खुशी में अपने घर में एक दीया जलाएं, उन्होंने कहा महत्वपूर्ण ये भी है कि सभी लाभार्थी महिलाये अगले दिन से ही अपने बैंक खातों से पैसा निकाल सकती हैं. एक सरकारी अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से कम से कम 18 क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है, ये वो 18 क्षेत्र हैं जो अधिकतर आदिवासी बहुल हैं.