CTO of Twitter appointed as new ceo of the company

ट्विटर के CEO जैक डोर्सी ने दिया इस्तीफा, अब IIT से पास ट्विटर के CTO पराग अग्रवाल बनेंगे नये CEO:

नई दिल्ली – ट्विटर के CoFounder और CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने खुद ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी है, उनके बाद कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO नियुक्त किये गए हैं, इसकी घोषणा जैक डोर्सी ने स्वयं अपने ट्वीट में दी है, उन्होंने लिखा है – ‘पता नहीं किसी को इस का पता है या नहीं, लेकिन मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है,’

जैक डोर्सी ने अपने ट्वीट के साथ एक चिट्ठी भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने कंपनी के सह-संस्थापक से लेकर CEO, अध्यक्ष, अंतरिम सीईओ जैसी तमाम भूमिकाएं निभाईं, अब उन्होंने 16 साल कंपनी को देने के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके बाद कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल ट्विटर के अगले सीईओ होंगे, याद रहे पिछले कई दिनों से जैक डोर्सी के इस्तीफ़ा देने की अटकलें लगायी जा रही थी.

उधर जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के बाद पराग अग्रवाल ने भी एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि जैक और हमारी पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने आगे लिखा कि वह भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं, साथ ही उन्होंने सभी के साथ और उन पर भरोसा करने के लिए सबको धन्यवाद कहा.

दरअसल जैक डोर्सी को ट्विटर के CEO पद से इसलिए इस्तीफा देने की वजह उनके एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर के भी CEO होना रहा है, स्क्वायर की स्थापना उन्होंने ही की थी, ऐसे में कुछ बड़े निवेशकों ने जैक डोर्सी के एक साथ दो कंपनी के सीईओ होने पर सवाल उठाए थे, सवाल किए जा रहे थे कि क्या वह प्रभावी रूप से दोनों कंपनियों का नेतृत्व कर सकते हैं, संभवतः इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *