Wrestler Sonali fogat reached in MMA final

पहलवान ऋतु फोगाट ने रचा इतिहास – MMA के फाइनल में पहुंचीं, अब थाईलैंड की चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स होगी खिताबी भिड़ंत

नयी दिल्ली – भारत की पूर्व पहलवान ऋतु फोगाट MMA के फाइनल में पहुँच कर इतिहास रचा है वो अब 3 दिसंबर को ‘वन विमेंस एटम वेट (48 किग्रा वर्ग) वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप (मिक्स्ड मार्शल आर्ट) फाइनल’ में किक-बॉक्सिंग विश्व चैंपियन थाईलैंड की स्टैम्प फेयरटेक्स से भिड़ेंगी, याद रहे फेयरटेक्स ‘मॉय थाई’ की पूर्व विश्व चैंपियन भी हैं.

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ऋतु ने कहा कि वह सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 48 किग्रा वर्ग के अपने आगामी मुकाबले की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं, ऋतु ने कहा, ‘भारत से अब तक कोई महिला MMA चैंपियन नहीं बनी है और अब मेरे पास इस स्थिति को बदलने और वैश्विक मंच पर भारतीय महिला को पहचान दिलाने का मौका है, मैं भारत को गौरवान्वित करने की पूरी कोशिश करुंगी.’

उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत लंबे समय से फाइनल के लिए तैयारी कर रही हूं और मैंने पिछले दो वर्षों से अनगिनत घंटों तक प्रशिक्षण लिया है।’ उनके प्रतिद्वंद्वी, फेयरटेक्स को इस भार वर्ग में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। भारत की 27 साल की खिलाड़ी ने कहा कि कुश्ती के अनुभव के कारण वह थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फायदे में रहेंगी।

ऋतु फोगाट कहा, ‘‘फेयरटेक्स निश्चित रूप से एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है लेकिन उसके पास उस तरह का कुश्ती का अनुभव और पृष्ठभूमि नहीं है जो मैंने पिछले सात वर्षों में हासिल किया है, मुझे यकीन है कि मेरी बेहतर कुश्ती की पृष्ठभूमि से मुझे फायदा होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *