अशोकनगर – भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल मध्य प्रदेश के अशोकनगर के दौरे पर आए थे, सिंधिया ने उनके केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के सवाल को टाल दिया, सिंधिया ने कांग्रेस पर कोरोना वैक्सीन को लेकर देश और प्रदेश में भ्रांतियां फैलाने का आरोप लगाया, हुए सिंधिया ने कहा कि देश में जब कोरोना की पहली लहर आई थी और वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो कुछ लोगों ने वैक्सीन को बदनाम करना शुरू कर दिया था, वैक्सीन के चलते मौत होने से लेकर उसमें मांस होने तक की खबरें फैलाई गईं, लेकिन जब दूसरी लहर आई तो सबसे पहले वही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए दौड़े-दौड़े घूम रहे हैं।
सिंधिया ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस केवल सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही है, उन्होंने कहा देश भर में लोग कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रहे थे लेकिन कांग्रेसी अपने घरों में बैठ गए और उन्होंने लोगों की कोई मदद नहीं की, कांग्रेसी केवल सोशल मीडिया पर ही एक्टिव दिखाई देते हैं, उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए कहा कि सुधर जाओ, ऐसे समय में आप जनता की सेवा नहीं कर सकते, इसीलिए देश में आप की पार्टी की यह हालत हो गई है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने की संभावनाओं और चर्चाओं पर उन्होंने दोबारा कहा कि पद की इच्छा उनके डीएनए में नहीं है, उन्होंने कहा कि मेरे डीएनए में केवल जनसेवा है और वही मैं कर रहा हूं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को अशोकनगर आए थे जहां उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पछार पार्क में पौधारोपण किया, इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है, वह भी सारा का सारा, उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद एक अखंड भारत की कल्पना साकार हुई है.
मंगलवार को सिंधिया ने अशोकनगर में ही कोरोना के चलते अपनी जान गंवाने वालों के परिवारजनों से मुलाकात की, मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील की है.