international cargo hub terminal at Indore airport inaugurated by CM shivraj singh chauhan

इंदौर में मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कार्गो हब का किया लोकार्पण, मध्य प्रदेश के लॉजिस्टिक हब बनने की उम्मीद जताई:

इंदौर – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आधुनिक अंतरराष्ट्रीय कार्गो हब का कल लोकार्पण किया, इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल का भी शिलान्यास किया, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान जरूरतों के अनुरूप इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार अब जरूरी हो गया है, इसके विस्तार को सुनिश्चित करने के लिए इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 22 एकड़ ज़मीन दी जाएगी.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश, देश में भविष्य का लॉजिस्टिक हब है, देश के मध्य में स्थित होने के कारण मध्य प्रदेश संभावनाओं से परिपूर्ण है, इंदौर कार्गो हब प्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर की परिधि में लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा, शिवराज सिंह चौहान ने विदेश जाने वाले एक पार्सल को प्रतीकात्मक रूप से भेज कर आज से अंतर्राष्ट्रीय कार्गो की शुरुआत की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *