shivraj singh chauhan removed municipal commissioner of gwalior on garbage issue

ग्वालियर में सड़क पर फैले कचरे पर शिवराज कुपित, ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर को लगाईं लताड़, मीटिंग खत्म होते ही पद से कर दी ‘छुट्टी’:

ग्वालियर – कल सोमवार को अपनी एक मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पूरे रंग में दिखे, कई जिलों के कलेक्टर, एसपी और नगर निगम कमिश्नर को उन्होंने जम कर फटकार लगाई, ग्वालियर में इधर उधर बिखरे कूड़े की मिली शिकायत पर उन्होंने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर कि लापरवाही पर उनको जमकर लताड़ लगाई, मुख्यमंत्री उनसे इतने नाराज दिखे कि मीटिंग खत्म होते होते उनको उनके पद से फारिग कर दिया.

दरअसल, ग्वालियर नगर निगम के कर्मचारी ठेकेदारी तहत काम करते हैं, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने हड़ताल कर दी थी, जिसकी वजह से ग्वालियर शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क पर कचरा फैला हुआ था, इसकी शिकायत मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गई, जब यह बात मुख्यमंत्री के संज्ञान में आयी तब शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों की मीटिंग के दौरान वह ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर पर जम कर बरसे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर संदीप माकिन से अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता आपकी जिम्मेदारी है, आखिर कूड़ा हटवाने पर इतनी इतनी देरी क्यों हुई, आखिर कर्मचारियों ने सड़क पर कचरा कैसे फेंक दिया यह सहन करने वाली बात नहीं है, मुख्यमंत्री के तेवर को देखते हुए भरी मीटिंग में ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर संदीप माकिन चुपचाप उनकी बात सुनते रहे.

संदीप माकिन से नाराज मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से कहा इनका बहुत हो गया इनकी छुट्टी करो, उसके बाद नगर निगम कमिश्नर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी और मीटिंग खत्म होते ही संदीप कुमार माकिन को उनके पद से हटा दिया गया है, अगले आदेश तक मंत्रालय में उपसचिव के तौर पर पदस्थ किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *