इंदौर – ब्रिटेन में नए कोरोना स्ट्रेन की खबर आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार बेहद सतर्क हो गयी है, पिछले कुछ दिनों में इंदौर लौटे 33 यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी मीडिया को दी है.
कोरोना की महामारी की रोकथाम के लिए जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया, पिछले दिनों इंदौर के ऐसे 33 लोगों की सूची मिली है जो कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से इंदौर लौटे हैं, आने वाले सभी लोगों से कहा गया है कि इंदौर आगमन के बाद 15 दिनों तक वे अपने घर में आइसोलेशन में रहें.
अमित मालाकार ने बताया कि इन यात्रियों की सेहत पर हमारी निगाह बनी हुई है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इनके नमूने लेकर आरटी-पीसीआर पद्धति से कोविड-19 की जांच भी कराई जा रही है.
इंदौर मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, इंदौर कि कुल जनसँख्या करीब 35 लाख की, पिछले 22 दिसंबर तक कोरोना महामारी के कुल 52,660 मरीज मिले हैं, कोरोना से इंदौर में अब तक 847 मरीजों की मौत हो चुकी है.