CM Shivraj singh chauhan finalized approval of 3 private universities in Madhya Pradesh

शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के तीन शहरों मेंप्राइवेट विश्वविद्यालयों के खोलने के प्रस्ताव पर लगाई मुहर:

भोपाल – हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की एक वर्चुअल बैठक हुई जिसमे मध्य प्रदेश के इंदौर, जबलपुर और दमोह में प्राइवेट विश्वविद्यालयों को खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, इस प्रस्ताव के लिए राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश प्राइवेट विश्वविद्यालयों की स्थापना और संचालन विधेयक के संशोधन का विचार रखा गया था, मध्य प्रदेश की सरकार ने इस विधेयक को मंजूरी देते हुए इंदौर की अरविंदो यूनिवर्सिटी, दामोह की एकलव्य यूनिवर्सिटी और जबलपुर की महाकौशल यूनिवर्सिटीको खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है.

वहीं, राज्य के गृह विभाग ने धर्म स्वातंत्र्य विधेयक का प्रस्ताव भी कैबिनेट में भेजा था, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधेयक के लिए कुछ सुझाव और आए हैं, जिसकी समीक्षा करने के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, इस विधेयक पर बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधेयक को लेकर 26 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि आशा है कि इस विधेयक को शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *