भोपाल – कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली को घेरे किसान लगातार सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश कर अपने आंदोलन को तेज़ कर रहे हैं, किसानों द्वारा सड़क जाम करने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में भी पहुँच चूका है, दूसरी ओर किसान संगठनों से सरकार की बात भी लगातार चल रही है, किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने भी साफ कर दिया है कि कानून वापस नहीं किया जायेगा, किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के किसानों से वर्चुअल बात करेंगे, इसके लिए शुक्रवार को मध्यप्रदेश में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया है.
किसानों के आंदोलन के इतर भाजपा भी किसानों को समझाने के लिए विभिन्न प्रांतों में किसान संगठनों का सम्मलेन और गोष्ठियां कर रही है, मध्यप्रदेश के भी विभिन्न संभागों में संभाग स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है, अब शुक्रवार को किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस सम्मलेन को कल दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे, वहीं, कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे.
इस महासम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यालय पहुंचे, वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ किसान महासम्मेलन को लेकर बैठक की है, मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑडियो ब्रिज के द्वारा संबोधित भी किया. समझा जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मलेन के द्वारा आंदोलनकारी किसानों को भी कृषि बिल के बारे में सम्बोधित करेंगे.