BJP President JP Nadda found Corona positive

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को बंगाल दौरे के 3 दिन बाद हुआ कोरोना, ममता बनर्जी ने की ठीक होने की कामना:

नई दिल्ली – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, महज तीन दिन पहले ही वह बंगाल दौरे पर गए थे, वहां पर उन्होंने रोड शो और रैलियां की थीं, नड्डा ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने कुछ दिन पहले उनसे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच करवाने की अपील की है, बता दें कि इससे पहले इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah), भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, हालांकि अब वे पूरी तरह इस महामारी से उबर चुके हैं, जेपी नड्डा के आगे के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.

जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा है कि ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं, मेरा अनुरोध है, जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *