Private schools associations demands to open schools in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूलों ने दी आंदोलन की धमकी, 5 दिन में स्कूल खोलने की मांग, कहा तो मुख्यमंत्री का बंगला घेरेंगे:

भोपाल – कोरोना महामारी कि वजह से बंद पड़े प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है, उन्होंने स्कूल नहीं खोलने पर 15 दिसंबर से ऑनलाइन क्लासेस भी बंद करने की चेतावनी दी है, स्कूलों के संचालकों ने सामूहिक घोषणा करते हुए कहा कि सरकार को पांच दिन की मोहलत दी जा रही है, यदि वह स्कूल नहीं खोलने देती तो 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा.

स्कूल के प्रबंधकों का कहना है कि यह शैक्षणिक संस्थान से जुड़े 30 लाख परिवार जुड़े हैं, सवाल यह है कि जब मॉल, मंदिर, पिकनिक स्पॉट, बाजार, दुकानें और सिनेमाघर सब खुल रहे हैं, तो सिर्फ स्कूलों को खोलने से परहेज़ क्यों है, प्रबंधकों ने कहा शासन अपनी यह बात स्पष्ट करे, प्रदेश में 74 हजार से अधिक प्राइवेट स्कूल हैं, यह छात्रों के साथ साथ स्कूल से जुड़े कई परिवारों के भविष्य का भी सवाल है, ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के चक्कर में शासन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है, तो 15 दिसंबर को प्रदेश में प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन क्लास बंद कर देंगे.

यह चेतावनी भोपाल में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई स्कूल संगठनों के प्रमुखों ने दी.उन्होंने सरकार से मनमानी बंद करते हुए संस्थान खोले जाने की मांग की है, एसोसिएशंस के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि सरकार मनमानी कर रही है, बच्चों के भविष्य का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, लगातार स्कूलों के बंद होने से अब निजी शैक्षणिक संस्थान किसी को भी वेतन देने की स्थिति में नहीं है, अगर सरकार जल्द स्कूल खोलने का निर्णय नहीं लेती, तो फिर कुछ भी स्थिति बन सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *