श्योपुर – सम्पूर्ण भारत में किसान संगठनों और विपक्षी दलों के द्वारा बुलाये गए “भारत बंद” का कोई खास असर नहीं रहा, पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खुद के क्षेत्र मध्य प्रदेश के श्योपुर में इस भारत बंद का काफी असर देखा गया, केंद्रीय कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र का में किसान सुबह से ही कानून वापस लेने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए.
किसानों की विभिन्न टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में अपनी यात्राएं निकाली और पटेल चौक पर एकत्रित हुए. किसानों के अलग-अलग दलों ने रैली निकालकर बाजार बंद कराया, बंद के दौरान शहर के सभी मुख्य बाजार पूरी तरह बंद रहे, लेकिन आवश्यक सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं दिखा, श्योपुर के इस भारत बंद में विभिन्न किसान संगठनों के साथ-साथ व्यापारी संगठन और कांग्रेस भी शामिल रहे.