भोपाल – मध्य प्रदेश की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी भले ही चुनाव हार गयीं हों पर उनका रुतबा बरकरार है, उनको सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस देने वाले पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के लिए भारी पड़ गया है, मध्य प्रदेश शासन ने नोटिस भेजने वाले पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ओम हरि शर्मा का स्थानांतरण कर दिया है, ओम हरि शर्मा का स्थानांतरण ग्वालियर से हटाकर भोपाल कर दिया गया है.
ओम हरि शर्मा ने इमरती देवी को ग्वालियर में मिले उनके सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस नियमानुसार भेजा था, नोटिस में कहा गया था कि इमरती देवी को उनका आवंटित शासकीय बंगला उनको मंत्री पद पर कार्यकाल की अवधि के लिए दिया गया था, क्योंकि वर्तमान में वे किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए नियमानुसार इमरती देवी को यह बंगला तत्काल खाली कर विभाग को सौंप देना चाहिए.
जानकारी के अनुसार मकान खाली करने का नोटिस मिलने के बाद इमरती देवी बेहद गुस्से में आगबबूला हो गयीं, उन्होंने सरकार और पार्टी संगठन में यह मामला उठाने की धमकी दी थी, यह उनकी धमकी का असर है या कुछ और यह तो पता नहीं, पर कल रविवार शाम होने से पहले ही ओम हरि शर्मा का स्थानांतरण का उनको भोपाल अटैच कर दिया गया है.